रूपरेखा

कृषि विज्ञान केन्द्र, अन्ता-बारां

कृषि विज्ञान केन्द्र, अन्ता-बारां, रेल्वे स्टेशन से 0.50 कि. मी. की दूरी पर स्थित है। केन्द्र के पास कुल 13.84 हेक्टर भू-भाग है, जिसमें 1.0 हेक्टर के अन्तर्गत बगीचा व नर्सरी, 8.50 हेक्टर फार्म, 1.14 हेक्टर में प्रदर्शन इकाई 2.00 हेक्टर में प्रशासनिक भवन एवं 1.20 हेक्टर में अन्य (चाहर दीवारी, नाला व सड़क) आदि है। केन्द्र द्वारा प्रति इकाई क्षेत्रफल में सर्वाधिक आय फसल, सब्जी, नर्सरी, वर्मी कम्पोस्ट, बकरी पालन, मूर्गी पालन, माईकोराईजा इकाई व लहसुन उत्पादन से प्राप्त की जाती है। 

केन्द्र की गतिविधियां: 

  1. प्रदर्शन: केन्द्र द्वारा सोयाबीन की किस्म जेएस 20-98 का प्रदर्शन 60 हेक्टर में 150 किसानों को दिया गया। इसके अलावा कद्दू व पपीता के प्रदर्शन दिये गये। केन्द्र पर माईकोराईजा का उत्पादन कर किसानों को इसका प्रदर्शन डीएसटी योजना अन्तर्गत दिया गया। 
  2. प्रशिक्षण: रावे के विभिन्न महाविद्यालय जैसे - कोटा, सवाई माधोपुर, हिण्डोली व सीसवाली के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 
नोडल अधिकारी

नोडल अधिकारी: डॉ. चिराग गौतम
ईमेल: nodal_web@aukota.org


सम्पर्क

कृषि विश्वविद्यालय कोटा
बारां रोड, बोरखेड़ा, कोटा
दूरभाष संख्या (O) 0744-2321205
ईमेल: registrar@aukota.org

Social Media


कैसे पहुंचे
Privacy Policy | Disclaimer | Terms of Use |
Last Updated on : 22/08/24