कृषि विज्ञान केन्द्र, अन्ता-बारां
कृषि विज्ञान केन्द्र, अन्ता-बारां, रेल्वे स्टेशन से 0.50 कि. मी. की दूरी पर स्थित है। केन्द्र के पास कुल 13.84 हेक्टर भू-भाग है, जिसमें 1.0 हेक्टर के अन्तर्गत बगीचा व नर्सरी, 8.50 हेक्टर फार्म, 1.14 हेक्टर में प्रदर्शन इकाई 2.00 हेक्टर में प्रशासनिक भवन एवं 1.20 हेक्टर में अन्य (चाहर दीवारी, नाला व सड़क) आदि है। केन्द्र द्वारा प्रति इकाई क्षेत्रफल में सर्वाधिक आय फसल, सब्जी, नर्सरी, वर्मी कम्पोस्ट, बकरी पालन, मूर्गी पालन, माईकोराईजा इकाई व लहसुन उत्पादन से प्राप्त की जाती है।
केन्द्र की गतिविधियां:
नोडल अधिकारी: डॉ. चिराग गौतम
ईमेल: nodal_web@aukota.org
कृषि विश्वविद्यालय कोटा
बारां रोड, बोरखेड़ा, कोटा
दूरभाष संख्या (O) 0744-2321205
ईमेल: registrar@aukota.org