रूपरेखा

उद्यानिकी और वानिकी कॉलेज, झालावाड़ की स्थापना जुलाई 2004 में उद्यानिकी और वानिकी के क्षेत्र में शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्टता प्रदान करने के उद्देश्य से की गई। यह महाविद्यालय 2013 तक महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर का एक संघटक महाविद्यालय था जो वर्ष 2013 में कृषि विश्वविद्यालय, कोटा की स्थापना उपरान्त विश्वविद्यालय का पहला संघटक महाविद्यालय बना ।

यह राज्य में उद्यानिकी और वानिकी में स्नातक, स्नातकोत्तर और विद्यावाचस्पति उपाधि प्रदान करने वाला पहला महाविद्यालय है। महाविद्यालय के शिक्षण, अनुसंधान और विस्तार शिक्षा कार्यक्रम पूरी तरह से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। महाविद्यालय ने छात्रों को वैश्विक नागरिक बनाने के लिए मांग की जरूरतों और गतिशीलता के साथ तालमेल बनाए रखा है, और इस प्रकार शिक्षाविदों, खेल और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में अच्छी प्रतिष्ठा प्राप्त की है।

महाविद्यालय का परिसर 120 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है जिसमें प्रशासनिक भवन, विभिन्न विभाग, छात्रावास, कृषक भवन, प्रायोगिक शिक्षण इकाइयाँ, हर्बल उद्यान, नर्सरी, अनुभवात्मक शिक्षण इकाइयाँ, टिशू कल्चर प्रयोगशाला, संरक्षित खेती इकाई, मधुमक्खी पालन इकाई शामिल हैं। महाविद्यालय ने शिक्षण, अनुसंधान और विस्तार गतिविधियों में अविश्वसनीय रूप से विकास किया है और अपनी स्थापना के बाद से अधिक ऊंचाइयां हासिल की हैं। महाविद्यालय में दो संकाय- उद्यानिकी और वानिकी के अंतर्गत शैक्षणिक, अनुसंधान और विस्तार गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिए कुल 12 विभाग हैं। महाविद्यालय में निम्न पाठ्यक्रम संचालित है।

उपाधि

पाठ्यक्रम

कुल सीट

स्नातक

स्नातक (ऑनर्स) उद्यानिकी

65

स्नातक (ऑनर्स) वानिकी

65

स्नातकोत्तर

फल विज्ञान

05

सब्जी विज्ञान

05

पुष्प एव अलंकृत विज्ञान

02

वन संवर्धन और कृषि वानिकी

05

वन उत्पाद और उपयोग

05

वन जैविकी और वृक्ष सुधार

02

वन्यजीव विज्ञान

02

विद्यावाचस्पति

फल विज्ञान

03

वन संवर्धन और कृषि वानिकी

02

 

महाविद्यालय सामान्य शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा विभिन्न सह-पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों जैसे खेल और खेल, साहित्यिक गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथि व्याख्यान और राज्य और राष्ट्रीय शैक्षणिक भ्रमण में उनकी भागीदारी के माध्यम से छात्रों के समग्र विकास और विकास को उचित महत्व देता है। महाविद्यालय सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए पूरी तरह से समर्पित है, जो राज्य सरकार की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, आईसीएआर-जेआरएफ और आईसीएफआरई परीक्षाओं में छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से अच्छी तरह से परिलक्षित होता है, जिससे उन्हें विशेषाधिकार प्राप्त संस्थानों में प्रवेश मिलता है। वर्ष 2011 में इस महाविद्यालय के छात्र ने राष्ट्रीय स्टार पर आईसीएआर-जेआरएफ परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कॉलेज में शिक्षण, अनुसंधान और विस्तार गतिविधियाँ कुशल, ऊर्जावान और सुयोग्य संकाय द्वारा क्रियान्वित की जाती हैं।

महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाने हेतु क्लिक करें https://chfjhalawar.com 

नोडल अधिकारी

नोडल अधिकारी: डॉ. चिराग गौतम
ईमेल: nodal_web@aukota.org


सम्पर्क

कृषि विश्वविद्यालय कोटा
बारां रोड, बोरखेड़ा, कोटा
दूरभाष संख्या (O) 0744-2321205
ईमेल: registrar@aukota.org

Social Media


कैसे पहुंचे
Privacy Policy | Disclaimer | Terms of Use |
Last Updated on : 21/12/24