रूपरेखा

कृषि विज्ञान केंद्र, कोटा

  • कृषि विज्ञान केंद्र एक अग्रणी, जिला स्तरीय कृषि विज्ञान और सूचना केंद्र है, जिसे किसानों के खेतों में प्रौद्योगिकी के त्वरित हस्तांतरण के लिए 1992 में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), नई दिल्ली की वित्तीय सहायता से बोरखेरा, जिला कोटा में स्थापित किया गया था। . इस कृषि विज्ञान केंद्र का परिचालन क्षेत्र राजस्थान के दक्षिण पूर्वी भाग में कृषि-जलवायु क्षेत्र V के अंतर्गत आता है।
  • कृषि विज्ञान केंद्र का उद्देश्य टिकाऊ आधार पर कृषि और संबद्ध क्षेत्रों से उत्पादन, उत्पादकता और आय बढ़ाने के लिए अनुसंधान संस्थानों में प्रौद्योगिकी के उत्पादन और किसानों के क्षेत्र में इसके हस्तांतरण के बीच समय के अंतराल को कम करना है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के डिजाइन में चार अधिदेशों की परिकल्पना की गई है।
  • केवीके का अधिदेश इसके अनुप्रयोग और क्षमता विकास के लिए प्रौद्योगिकी मूल्यांकन और प्रदर्शन है। विभिन्न कृषि प्रणालियों के तहत कृषि प्रौद्योगिकियों की स्थान विशिष्टता का आकलन करने के लिए ऑन-फार्म परीक्षण। किसानों के खेतों पर प्रौद्योगिकियों की उत्पादन क्षमता स्थापित करने के लिए फ्रंटलाइन प्रदर्शन। आधुनिक कृषि प्रौद्योगिकियों पर अपने ज्ञान और कौशल को अद्यतन करने के लिए किसानों और विस्तार कर्मियों की क्षमता विकास। जिले की कृषि अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में सार्वजनिक, निजी और स्वैच्छिक क्षेत्र की पहल का समर्थन करने के लिए कृषि प्रौद्योगिकियों के ज्ञान और संसाधन केंद्र के रूप में कार्य करें। किसानों के हित के विभिन्न विषयों पर आईसीटी और अन्य मीडिया माध्यमों का उपयोग करके कृषि सलाह प्रदान करें।
  • किसानों के खेतों में कृषि प्रौद्योगिकियों के अनुप्रयोग में केवीके द्वारा किए गए सराहनीय प्रयासों को (i) केवीके, कोटा को एनआईएलईआरडी, नीति आयोग, सरकार द्वारा देश में केवीके की रैंकिंग के तहत "ए" ग्रेड श्रेणी मिली है। भारत के (ii) पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कृषि विज्ञान प्रोत्साहन पुरस्कार 2016-17 (जोन-II) से सम्मानित (iii) कैशलेस केवीके पुरस्कार 2016-17 प्राप्त किया और (iv) आईसीएआर, कृषि विश्वविद्यालय कोटा से प्रशंसा प्रमाण पत्र प्राप्त किया, सदस्य संसद (कोटा-बूंदी), जिला कलेक्टर आदि के अलावा, विभिन्न संगठनों से एक दर्जन से अधिक पुरस्कार/प्रशंसा प्रमाण पत्र भी केवीके वैज्ञानिकों को प्राप्त हुए हैं।  
  • जिले में कृषि प्रौद्योगिकियों के लाइट हाउस के रूप में, केवीके, कोटा कृषक समुदाय की सेवाओं के लिए आईसीएआर, आरकेवीवाई और एमओएफपीआई के तहत ₹1755.23 लाख की लागत वाली 10 अनूठी परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है, जिसमें से ₹832.14 लाख का उपयोग ढांचागत विकास के लिए किया गया है। 2015-16 से 2022-23 के दौरान. प्रमुख चल रही परियोजनाएँ हैं (i) डेयरी खेती और प्रबंधन (ii) खाद्य प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन (iii) दलहन बीज केंद्र (iv) केवीके में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना (v) कृषि तकनीकों का मानकीकरण और सहजन की गुणवत्ता का मूल्यांकन (vi) ) बकरी पालन (vii) तिलहन बीज हब (viii) धनिया, लहसुन और बेकरी उत्पादों (एमओएफपीआई) के प्रसंस्करण के लिए सामान्य ऊष्मायन केंद्र की स्थापना।
  • केवीके ने 20 मॉडल प्रदर्शन इकाइयाँ विकसित की हैं जिनमें से महत्वपूर्ण हैं डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन, गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन, वर्मी-कम्पोस्ट, नर्सरी, मातृ उद्यान, फसल प्रौद्योगिकी पार्क, जैव-कीटनाशक, मधुमक्खी पालन, पादप स्वास्थ्य क्लिनिक, मशरूम उत्पादन, ग्रामीण युवाओं को उनकी उद्यमशीलता के विकास के लिए कौशल-उन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए खनिज मिश्रण और एजोला। ये इकाइयाँ आने वाले किसानों को एक अनुकरणीय सीखने का अनुभव प्रदान करती हैं और जिले में कृषक समुदाय के बीच इन प्रौद्योगिकियों के क्षैतिज विस्तार में भी मदद करती हैं।

 

नोडल अधिकारी

नोडल अधिकारी: डॉ. चिराग गौतम
ईमेल: nodal_web@aukota.org


सम्पर्क

कृषि विश्वविद्यालय कोटा
बारां रोड, बोरखेड़ा, कोटा
दूरभाष संख्या (O) 0744-2321205
ईमेल: registrar@aukota.org

Social Media


कैसे पहुंचे
Privacy Policy | Disclaimer | Terms of Use |
Last Updated on : 27/01/25