डॉ. एन.एल. मीना, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, हिंडोली, कीट विज्ञान के प्रोफेसर (वर्ष 2015 से) हैं। उन्होंने वर्ष 1997 से 2019 (लगभग 22 वर्ष) तक कृषि विज्ञान केंद्र, बूंदी में प्रसार वैज्ञानिक के रूप में काम किया तथा उनके नेतृत्व में वर्ष 2018 में केवीके बूंदी को आईसीएआर जोनल पुरस्कार पंडित दीन दयाल कृषि प्रोत्साहन पुरूस्कार प्राप्त हुआ। उन्होंने 01-10-2019 से 16-04-2021 कृषि अनुसंधान केंद्र, कोटा में क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान के रूप में भी काम किया। डॉ. मीना ने 17-04 2021 को कृषि महाविद्यालय, हिण्डोली के संस्थापक अधिष्ठाता के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
नोडल अधिकारी: डॉ. चिराग गौतम
ईमेल: nodal_web@aukota.org
कृषि विश्वविद्यालय कोटा
बारां रोड, बोरखेड़ा, कोटा
दूरभाष संख्या (O) 0744-2321205
ईमेल: registrar@aukota.org