डॉ. मुकेश चंद गोयल, प्रोफेसर,प्रसार शिक्षा, ने 1 अक्टूबर, 2020 को निदेशक, पीएम एंड ई, कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के रूप में पदभार ग्रहण किया। डॉ. गोयल ने बी.एससी. (कृषि) एवं एम.एससी. (कृषि) प्रसार शिक्षा की उपाधि राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर से तथा पीएच.डी. (प्रसार शिक्षा) की उपाधि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर से प्राप्त की। डॉ. गोयल ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली से ग्रामीण विकास में डिप्लोमा (डीआरडी) और मार्केटिंग मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (पीजीडीएमएम) के साथ-साथ वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा से मैनेजमेंट में डिप्लोमा (डीआईएम) भी किया। डॉ. गोयल ने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत राजस्थान के सहकारी विभाग से राजस्थान तिलहन उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, "तिलम संघ", कोटा में जुलाई 1992 में सहकारी सहायक के रूप में की और 15 मई, 1996 तक वहां सेवा की। कार्य की प्रकृति सहकारी कृषि विपणन, गुणवत्ता नियंत्रण और कृषि विस्तार गतिविधियाँ के प्रबंधन से संबंधित थी । डॉ. गोयल 16 मई, 1996 को कृषि विज्ञान केंद्र, कोटा में सहायक प्रोफेसर (प्रसार शिक्षा) के रूप में शामिल हुए और फिर 23 नवंबर, 2009 को एसोसिएट प्रोफेसर और 1 दिसंबर, 2012 को प्रोफेसर के रूप में पदोन्नत हुए। डॉ. गोयल ने प्रसार शिक्षा, विशेष रूप से व्यावसायिक प्रशिक्षण, अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन, कृषि सूचना प्रौद्योगिकी, उद्यमिता विकास और क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की स्केलिंग सहित जमीनी स्तर तक कई प्रसार गतिविधियों के माध्यम से कृषि प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। । डॉ. गोयल ने शोध पत्र, किताबें, पुस्तिकाएं, तकनीकी बुलेटिन, मैनुअल, लोकप्रिय लेख और विभिन्न विस्तार साहित्य सहित 120 से अधिक प्रकाशनों में योगदान दिया है। उनके पास विभिन्न पेशेवर समाजों की सदस्यता है और उन्हें कृषि के क्षेत्र में उनकी संभावित उपलब्धियों के लिए एमपीयूएटी उदयपुर, एयूकोटा द्वारा सम्मानित किया गया है और अन्य संगठनों द्वारा भी सराहना की गई है। डॉ. गोयल ने दो प्रमुख आरकेवीवाई परियोजनाओं अर्थात् कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन और गुणवत्ता सुधार केंद्र (एटीएमक्यूआईसी) और डेयरी मवेशी प्रबंधन में महिलाओं के कौशल सशक्तिकरण को क्रमशः पीआई और सह-पीआई के रूप में संभालने में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
नोडल अधिकारी: डॉ. चिराग गौतम
ईमेल: nodal_web@aukota.org
कृषि विश्वविद्यालय कोटा
बारां रोड, बोरखेड़ा, कोटा
दूरभाष संख्या (O) 0744-2321205
ईमेल: registrar@aukota.org